Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

रविनन्दन सहाय की सामाजिक उत्थान दिवस के रूप में मनायी गयी जयंती

अमिताभ कृष्ण सहारा जीवन न्यूज

पटना। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश के तत्वावधान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजसेवी स्वर्गीय रविनन्दन सहाय की 82 वीं जयंती के अवसर पर महासभा के प्रदेश कार्यालय सहाय सदन, बेली रोड पटना में “समाजिक उत्थान दिवस” के रूप में मनाया गया l इस अवसर पर संध्या 5 बजे से प्रार्थना सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि रविनन्दन सहाय महान समाजसेवी थे एवं उनमें अदभुत संगठन क्षमता थी, अपनी अद्भुत संगठन क्षमता के बल पर उन्होंने पूरे देश के कायस्थ समाज को एक सूत्र में बांधकर रखा था वे गरीब एवं असहाय कायस्थ के मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे वे गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल फीस एवं पुस्तक का व्यवस्था भी करते थे श्री सिन्हा ने कहा कि मुझे एक घटना याद है मुंबई से किसी महिला ने उनको फोन किया कि मेरा बेटा बहुत बीमार है और उसको जो इंजेक्शन पड़ता है उसके एक इंजेक्शन का दाम है ₹300000 उस महिला ने सहाय साहब से कहा कि अगर आप ₹100000 दे दे तो मेरे बेटे को एक इंजेक्शन पड़ जाएगा इस पर सहाय साहब ने उस महिला से कहा की बाकी ₹200000 आप कहां से लाएंगी उस महिला ने कहा कि मैं कहीं से इंतजाम कर लूंगी इस पर सहाय साहब ने कहा कि आप अपने पति से मुझे बात करवाइए और सहाय साहब ने उनके पति से बात करके उनका एक बैंक अकाउंट नंबर मांगा और उन्होंने 300000 इलाज के लिए भेज दिया । इतना ही नहीं कोरोना काल में उन्होंने गरीबों के बीच में भोजन वस्त्र का वितरण करवाया एवं मास्क और साबुन इत्यादि भी गरीबों के बीच में वितरण करवाया। हर वर्ष ठंड के मौसम में गरीबों के बीच में कंबल वितरण करवाते थे । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्रीमती माया श्रीवास्तव ने कहा की सहाय साहब सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक थे । राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि रवि नंदन सहाय हम लोगों के प्रेरणा स्रोत थे और उनके आदर्श पर चलकर हम उनके अधूरे काम को पूरा कर सकते हैं । इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने स्वर्गीय रविनन्दन सहाय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की l स्वर्गीय रवि नंदन सहाय को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंहा प्रदेश महामंत्री श्रीमती माया श्रीवास्तव नरकटियागंज की विधायक श्रीमती रश्मि वर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंहा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंहा संयुक्त महामंत्री अमरेश श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव सुश्री नीलिमा सिंहा अखिलेश्वर कुमार सिंहा सह संगठन मंत्री सुनील कुमार वर्मा सुधीर कुमार संगीता सिंह प्रियदर्शी प्रियम रिचा वर्मा सीमा सिंहा बृजेश कुमार विजय कुमार श्रीवास्तव आशुतोष कुमार तारा भूषण अमरेंद्र नाथ वर्मा एमके सहाय रुद्रदेव प्रसाद सुरेंद्र कुमार मुकेश सिंहा कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव संजय कुमार सिंहा अमिताभ अमित अशोक कुमार सिंहा अमिताभ ऋतुराज कामेश्वर प्रसाद विश्वजीत कुमार अंबष्ट अवधेश प्रसाद सिंहा सचिन सिंह अभय कुमार धनंजय कुमार सुनील श्रीवास्तव मीना श्रीवास्तव मुकेश कुमार श्रीवास्तव विश्वरूपम डॉक्टर सी एन प्रसाद राकेश कुमार सुनील कुमार अंबिका आनंद रितेश रंजन सिंहा अरुण कुमार इत्यादि ।

99 Marketing Tips