*व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*
सुल्तानपुर-किराना व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष आलोक सागर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें सरकार द्वारा पन्नी(पॉलीथीन )को बंद करना सराहनीय कार्य है मगर बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां अभी भी धड़ल्ले से चल रही है जिस पर सरकार का और अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है बस फुटकर किराना व्यापारियों को परेशान करना ये शर्मनाक है जिसका खुलकर विरोध किराना व्यापार मंडल करता है जब ऊपर की चैन से पन्नी(पॉलीथीन )आएगी ही नहीं तो छोटे दुकान दार पन्नी रखेगे ही नही इसलिए बड़े बड़े होलसेलर पर और बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों पर ध्यान देकर उसको बंद कराया जाए।इस मौके पर किराना व्यापार मंडल संरक्षक सुभाष कपूर ,महामंत्री सेन जीत ,मंत्री राजीव श्रीवास्तव,अमित कसौधन,राजीव कसौधन ,संदीप कसौधन,कार्तिकेय,अंकित कसौधन,प्रदीप कसौधन,संतोष कसौधन,विजय अग्रहरी,अजय अग्रहरी,आनंद कसौधन मौजूद रहे।