सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई का आकस्मिक निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी में अस्पताल में चिकित्सक व उपकरणों के संबंध में जानकारी ली एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल की आवश्यकतानुसार सामग्री, उपकरण, डॉक्टर व स्टाफ की सूची प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर रीना शर्मा से लेने के निर्देश दिए। ओपीडी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों की जानकारी ली तथा किस-किस प्रकार के मरीज आ रहे हैं उनके संबंध में जानकारी ली, निरीक्षण के दौरान ओपीडी में तैनात किसी भी चिकित्सक द्वारा रजिस्टर पूर्ण रूप से नहीं भरा पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित चिकित्सकों को आने वाले मरीजों का पूर्ण विवरण रजिस्टर में भरने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शौचालय गंदा पाया गया एवं अस्पताल परिसर की बिल्डिंग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त होती पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर एवं शौचालय में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था तथा बिल्डिंग के रखरखाव के संबंध में प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में मरीजों की जांच हेतु उपलब्ध उपकरणों एवं मशीनों का भी अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों से उनका हाल-चाल लिया एवं उनको दिए जा रहे उपचार के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली तथा मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
।