सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। लोकसभा अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति इरानी को ऐतिहासिक बहुमत दिलाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने अमेठी पहुंच कर भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जहां भाले सुल्तान क्षत्रियों के राजा और अभिषेक प्रताप सिंह ने भाले सुलतानियों का संक्षिप्त इतिहास बताया और राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुस्तक भेंट की उसके उपरांत मुसाफिरखाना टाउन में दुकान–दुकान, घर–घर जाकर लोगों से जन संपर्क कर स्मृति इरानी के लिए मतदान की अपील की।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विषुव मिश्र ने बताया कि बजरंगबली की धरती कर्नाटक से भगवान राम की धरती अवध पधारे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को निश्चित ही ऊर्जा मिलेगी। जिनका नाम ही तेजस्वी है उनके अथक परिश्रम से युवा मोर्चा डटकर लोकसभा चुनाव में स्मृति के लिए दिन रात एक कर देगा।तेजस्वी सूर्या ने बताया कि देश में दो ही परिवार है एक भ्रष्टाचारी, लुटेरों, परिवादियों का दूसरा मोदी का परिवार जो आप सब हैं।गांधी परिवार ने सिर्फ और सिर्फ देश और अमेठी को छला है, अमेठी छोड़कर वायनाड भागे थे अब वायनाड छोड़ कर रायबरेली भागे हैं।अमेठी की जनता ने गांधी परिवार की रियासत का सूर्य अस्त करने का कार्य किया ये सूर्या अपने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को ये विश्वास दिलाता है कि पूरा भारतीय जनता युवा मोर्चा एक–एक साथी के साथ खड़ा है, वो समय गया जब भाजपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर अत्याचार होता था, अब भाजपा झंडा तो युवा मोर्चा उसमें लगा डंडा।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अमेठी युवा मोर्चा की टीम के साथ योजना रचना बना रहे अमेठी लोकसभा के प्रवासी प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्र के साथ जिला महामंत्री शिवम् मिश्र,अभ्युदय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, राहुल दुबे, रघुराज प्रताप, धर्मेंद्र, शैलेंद्र , जिला मंत्री अमित सिंह, अशीष श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष सुधाकर विक्रम सिंह, हरिशंकर, वीरेंद्र, संदीप, अनिरुद्ध, करन, शुभम, अनादि, गोविंद, अमित कौशल, शिवांग, अखिलेश, कौशल, देवांश, शिवा, राय बहादुर सहित सैकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।