सहारा जीवन न्यूज
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज की शिक्षिकाओं द्वारा बनाई गई रंगोली।
अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज की शिक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई गई। जिसका मा0 सामान्य प्रेक्षक डॉ एन0 युवराज, जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल सहित अन्य अधिकारियों ने अवलोकन किया तथा जन सामान्य से आगामी 20 मई 2024 को अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तिलोई आशीष सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, बीएसए संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।