Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

जाह्नवी दुबे ने आईएएस में चयन के बाद जनपद का नाम किया रोशन

सहारा जीवन न्यूज

रिटायर्ड एडीशनल कमिश्नर एसआईबी उमाशंकर दूबे की पुत्री है जाह्नवी

अमेठी। जनपद  के थाना संग्रामपुर के ग्रामसभा बनबीरपुर के रहने वाले रिटायर्ड एडीशनल कमिश्नर एस आई बी उमाशंकर दुबे की पुत्री जाह्नवी दुबे का चयन आईएएस के पद पर हों गया है। बता दें की योग्य माता-पिता की योग्य सन्तान जाह्नवी ने 2018 यूपीपीसीएस के आये रिजल्ट में वाणिज्य कर विभाग (जीएसटी) में असिस्टेंट कमिश्नर चयनित होकर सफलता का परचम लहराया था।गाजियाबाद के रिटायर्ड  एडीशनल कमिश्नर एसआईबी उमाशंकर दूबे की सुपुत्री हैं जाह्नवी दूबे वाणिज्य कर विभाग में एक कर्मठ व ख्यातिलब्ध अधिकारी थे। जाह्नवी ने 2017 में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी (एनआईटी) कुरूक्षेत्र से बीटेक, इलेक्ट्रानिक एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच से किया और उसके बाद सिविल सेवा की तैयारी प्रारम्भ की। जिसमें उन्हें उक्त सफलता प्राप्त हुई है। जाह्नवी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। अब उनका लक्ष्य आईएएस बन कर देश समाज की सेवा करना था।जाह्नवी के असिस्टेंट कमिश्नर चयनित होने पर जहां परिवार में खुशी माहौल हुआ था। आज जाह्नवी ने आई ए एस में चयन के बाद माता पिता के साथ पूरे परिवार और जनपद का नाम रोशन कर दिया है। क्षेत्र वासी जाह्नवी के दादा ब्रम्हानंद दुबे, दयाशंकर दुबे, कृष्णकांत दुबे, दीनानाथ दुबे, ओमप्रकाश दुबे, रामलखन दुबे, रमाकांत दुबे,गया प्रसाद दुबे,शेषणरायण दुबे, दिनेश दुबे,अशोक दुबे, हरकेश दुबे, एड शिवम दुबे, सुरेन्द्र दुबे, वीरेन्द्र दुबे रामकृपाल यादव, रामदेव वर्मा, गजाधर वर्मा, रामनरेश वर्मा ने बधाई दी।

99 Marketing Tips