दिलीप श्रीवास्तव सहारा जीवन न्यूज
अम्बेडकर नगर। जनपद में दांत का डाक्टर बनना बहुत आसान है बस जरूरत है एक छोटा सा कमरा या गुमटी, कुछ दवाइयों के नाम और थोड़ी बहुत जानकारी। बस अब आप बन गये दांत के डाक्टर, ना ही लाइसेन्स की जरूरत है और ना ही डिग्री की । इन्ही सब बातों को लेकर जनपद में डेन्टल क्लीनिक की बाढ़ सी आ गई है हर बाजार और चौराहे पर आप को बिना डिग्री के बडे बडे बोर्ड लगाकर डेन्टल क्लीनिक खोल कर बैठे हुए डाक्टर मिलेंगे और वो भी बिना लाइसेन्स के धड़ल्ले से चल रहे हैं। जनपद के डेन्टल क्लीनिकों पर इलाज के नाम पर मरीजों से अवैध वसूली किये जाते है साथ ही उनसे उल्टे सीधे जांच के नाम पर भी वसूली किया जाता रहा है।बता दें कि जनपद के अकबरपुर- बसखारी मार्ग पर कोतवाली के आगे कालिका होटल के सामने सेवा डेन्टल क्लीनिक के नाम से एक डेन्टल क्लीनिक पिछले कई वर्षाें से जोर सोर से संचालित हो रहा है लेकिन वहां इलाज करने वाले डॉक्टर ने आज़ तक लाइसेंस बनवाना मुनासिब नहीं समझा। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि सेवा डेन्टल क्लीनिक बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित हो रहा है मैंने डिप्टी सीएमओ डॉक्टर संजय वर्मा को निर्देशित किया या है जल्द करवाई करके अवगत कराए
।