सहारा जीवन न्यूज
सुलतानपुर।तमिलनाडु निवासी बुलेट रानी के नाम से मशहूर तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मंदा बुधवार को दोपहर अयोध्या से सुल्तानपुर पहुँची।मदुरई से 12 फरवरी को बुलेट बाइक से 21000 किलोमीटर की यात्रा की शुरूआत ‘वोट फॉर मोदी’ व ‘वोट फार नेशन’ के मिशन के साथ किया है।सुलतानपुर पहुंचने पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आरए वर्मा ने उनका जोरदार स्वागत किया।पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंदा ने बताया की मदुरई से दिल्ली तक 65 दिनों में 21 हजार किलोमीटर का भारत भ्रमण कर रही है। उन्होंने कहा मेरा एकमात्र एजेंडा व मिशन तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनाने का है।उन्होंने बताया मदुरई से शुरू हुई यात्रा पांडिचेरी, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक गोवा महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ उड़ीसा, झारखंड,बिहार होते हुए यूपी में है।यूपी से हरियाणा होते हुए यात्रा दिल्ली में समाप्त होगी।पत्रकारों द्वारा अयोध्या के दर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा 2019 के अयोध्या और आज की अयोध्या में बहुत फर्क है। आज लग रहा है कि रामराज्य वापस आ गया है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी 400 के पार करके ही पीएम बनेंगे।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि अब तक राजलक्ष्मी लगभग 15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं।18 अप्रैल को नई दिल्ली में यात्रा का समापन होगा।इस मौके पर प्रणीत बौद्धिक मौजूद रहे।