सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। लोकसभा सामान्य नर्वाचन 2024 व होली पर्व के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद में गठित टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 तथा क्षेत्र-1 के साथ ग्राम देवकली एवं जैनपुर तथा सूखीबाज गढ , तुला का पुरवा एवं हतवा में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान क्षेत्र -3 के थाना जगदीशपुर के अन्तर्गत ग्राम देवकली एव जैनपुर से कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, करीब 150 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया l इस कार्यवाही में 02 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया। साथ ही आबकारी दुकानो का सघन निरीक्षण किया गया तथा ग्राम वासियो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर अवैध शराब के निर्माण, बेचने व रोकथाम हेतु सूचना देने की अपील की गई तथा रोड एवं ढाबों की चेकिंग की गई।उक्त कार्यवाही मे चन्द्रभान वर्मा आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3 तथा सुषमा मिश्रा आ० नि० क्षेत्र -1 व समस्त स्टाफ श्री मो० साबिर सिद्दीकी व समशेर कुमार, अमित सिंह ( प्र० आ० सि ) संजय सरोज , योगेश चन्द्र (आबकारी सिपाही )वाहन चालक बृजेश चन्द्र पाण्डेप सम्मलित रहें l