सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से परिवहन विभाग द्वारा निकाली गई बाइक रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर गौरीगंज कस्बे में विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। रैली में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने स्वयं बाइक चलाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त एआरटीओ प्रशासन व प्रवर्तन सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।