लखनऊः प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से कर्नाटक से आये युवा संगम प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। भेंट के दौरान मुख्य सचिव ने प्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा की और पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल का बदलते उत्तर प्रदेश में स्वागत करते हुये कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में गत वर्षों में प्रदेश में बड़ा परिवर्तन आया है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। देश विकसित तभी होगा, जब प्रदेश विकसित हो। आज प्रदेश में शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट समेत अन्य सेक्टर में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। कानून व्यवस्था बेहतर और निवेश के लिए अनुकूल माहौल है। नई पॉलिसी को महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ देश जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसमें युवाओं को अपना योगदान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि ड्रोन, एआई और इंटरनेट टेक्नोलॉजी के माध्यम से कार्य तेजी से हो रहा है। टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है।इस अवसर सेण्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक की प्रोफेसर सुजाता उपस्थित थीं।