लखनऊ। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी0वी0 जी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में भर्ती परीक्षा पेपर लीक, युवाओं पर हो रहे अत्याचार, बेहताशा बढ़ती जा रही बेरोजगारी के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री आवास घेराव आन्दोलन किया गया।उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पुनीत पाठक ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी0वी0 जी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से निकलकर मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए जा रहे सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भारी पुलिस बल द्वारा बैरीकेडिंग लगाकार मालएवेन्यू के सुन्नी वक्फ बोर्ड कार्यालय के पास रोका गया। युवा कांग्रेसजनों और पुलिस में हुई नोकझोंक में कई युवा कांग्रेसजनों को चोटें भी आई। इसके उपरान्त पुलिस बल द्वारा युवाओं को गिरफ्तार कर बसों में भरकर इको गार्डेन ले जाया गया जहां देर सायं उन्हें रिहा किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी0वी0 जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय पूर्व मंत्री ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।प्रवक्ता पुनीत पाठक ने बताया कि युवा कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी0वी0 जी ने कहा कि जननायक श्री राहुल गांधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी जी लगातार युवाओं के लिए आवाज उठा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जबसे भाजपा की योगी सरकार आई है तबसे सारी भर्तियों के पेपर लीक हो रहे हैं, चाहे आरओ, एआरओ हो, लेखपाल भर्ती हो, पुलिस भर्ती हो, योगी सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। बेरोजगार युवाओं को भर्ती के नाम पर छलने का काम कर रही है। भर्ती परीक्षा के नाम पर जो युवाओं से धन ले रही है उसमें भ्रष्टाचार कर रही है। सरकार में बैठे लोगों की मिलीभगत से भर्तियां के पर्चे लीक हो रहे हैं और युवाओं का भविष्य योगी सरकार बर्बाद करने में जुटी है जिसके विरोध में आज प्रदेश भर से आये युवा कांग्रेसजन योगी सरकार को चेतावनी देंगे कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना बन्द करें वरना युवा कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर युवाओं के हितों के लिए संघर्ष करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय पूर्व मंत्री ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहाकि भाजपा सरकार में आज तक कोई भी भर्ती सकुशल नहीं हो पायी है यह सरकार की घोर विफलता है। बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव युवाओं के हितों के लिए संघर्ष करती रही है। यदि सरकार रोजगार नहीं दे सकती तो भर्ती के नाम पर उन्हें धोखा देना बन्द करे।
प्रवक्ता पुनीत पाठक ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बी0बी0, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री विनीत कम्बोज, श्री एजाज चैधरी, श्री इकबाल, अध्यक्ष पश्चिमी उ0प्र0 श्री पारस शुक्ला, अध्यक्ष डेलीगेट मध्य श्री दीपक शिवहरे, श्री अंकित तिवारी एवं श्री शहबाज खान, उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला, श्री तारिक खान, श्री प्रदीप ठकुराई, श्री कृष्ण प्रताप सिंह, श्री दीपक शर्मा, श्री शरीफ अहमद, श्री अभिजीत तिवारी सत्यम, श्री प्रद्युम्न सिंह, श्री रिपुंजय उपाध्याय, श्री राघवेन्द्र त्रिपाठी, श्री गनेश मौर्या, श्री सकलैन, श्री मनोज पाठक, श्री अक्षत सिंह ठाकुर, श्री मुकेश अवस्थी, श्री रवीन्द्र लोधी, श्री सुमित विकल, श्री सलमान, श्री हिमांशु मिर्जा, श्री अजय सिंह सैंथवार, श्री अवनीश शुक्ला, श्री शिवम त्रिपाठी, श्री मुकेश बाल्मीकि, श्री अभय सिंह, श्री शुभम सिंह, श्री आरिफ मो0, श्री इजराइल खान, श्री गौरव वर्मा, श्री शाहनवाज मंगल, श्री अखिलेश वर्मा, श्री दीपक पाण्डेय, श्री ख्वाजा शारिक, श्री गौरव शुक्ला सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसजन शामिल रहे।