25.10 करोड़ की लागत से 212 आंगनबाड़ी भवनों का मा. मुख्यमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से किया शिलान्यास।
अमेठी। मिशन रोजगार के अंतर्गत जनपद में 44 सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को मा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आज लखनऊ से मा0 मुख्यमंत्री जी ने सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के साथ ही वत्तीय वर्ष 2023-24 के तहत आंगनबाड़ी भवनों के निमार्ण कार्याे के शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि मिशन रोजगार के अंतर्गत जनपद की 44 सहायिकाओं का आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयन हुआ है। इसके साथ ही जनपद में 25.10 करोड़ की लागत से 212 आंगनबाड़ी भवनों के निमार्ण कार्याे का शिलान्यास मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, समस्त सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।