प्रतापगढ़। दयाशंकर जगदीश बहादुर महिला महाविद्यालय लोहंगी परिसर में 236 स्मार्टफोन का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मुख्य अतिथि व महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। महाविद्यालय परिसर में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। आयोजन में महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही लगभग 500 छात्राएं उपस्थित रहीं। शिक्षकों के साथ छात्राओं ने आए हुए आगंतुकों का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा करते हुए किया। छात्राओं ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महाविद्यालय की गरिमा में चार चांद लगा दिया।अपने संबोधन में महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे छात्रों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उपयोग करने के माध्यम से अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी इस बात का ध्यान रखें कि भारत तेजी के साथ पूर्ण डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है। यह योजना छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलने के साथ-साथ नौकरी के अवसर देने में भी मदद करेगी। उन्होंने कहा स्मार्टफोन, वेब और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रम सामग्री तक पहुंचाने में मदद करेंगे। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ वी सी श्रीवास्तव, पूर्व प्रधानाचार्य ए एन तिवारी, ग्राम प्रधान लोहंगी उमा मौर्या, बीडीसी उर्मिला सरोज, प्रो. नीतू सिंह, प्रो.माला सिंह, प्रो.छाया सिंह, प्रो.कविता पुष्पाकर, प्रो. रमेश कश्यप, राम सुंदर, बृजलाल मौर्या, आनंद कुंवर श्रीवास्तव व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।