Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

साकार हो रहा सबका साथ – सबका विकास का मंत्र : सांसद मेनका

सहारा जीवन न्यूज

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को मोतिगरपुर मंडल के पहाड़पुर फतुहा एवं लपटा में पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत दीवार पर कमल का फूल बनाया और एक बार फिर से मोदी सरकार का स्लोगन लिखा।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सबका साथ- सबका विकास के मंत्र को सरकार कर रही है।सरकार की योजना का लाभ हर तबके तक पहुंचा है।प्रधानमंत्री की 125 से ज्यादा ऐसी स्कीम है जिसका टारगेट गांव,गरीब व किसान का विकास हैं।श्रीमती गांधी ने मोतिगरपुर विकासखंड के पहाड़पुर सरायभीखम गांव में ब्लॉक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह सिंह, डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय,एसडीएम अरविंद कुमार,सीओ प्रशांत सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में ब्लॉक स्तरीय चौपाल लगाकर 144 फरियादियों की समस्याओं को सुना और 15 दिन में शिकायतों को निस्तरित करने के लिए प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया।इस दौरान सांसद श्रीमती गांधी से पहाड़पुर सरायभीखम की कलावती व तारा देवी सोनी की तीन महीने से पुष्टाहार नही मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ से फोन पर वार्ता कर तथा वहां मौजूद सीडीपीओ को फटकार लगाते हुए डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय को जांच के निर्देश दिए।उन्होंने भविष्य में प्रधानों को सूचित कर पुष्टाहार वितरित करने का भी निर्देश दिया।श्रीमती गांधी अखण्डनगर थाना अन्तर्गत दसऊपुर गांव जाकर स्व. इंद्रसेन एवं स्व. सूर्य प्रताप की आपसी रंजिश में हुई दुखद मृत्यु एवं कादीपुर खुर्द गांव के स्व. हेमंत मिश्रा की हर्ष फायरिंग से निधन होने पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।श्रीमती गांधी महेशुआ गांव में भदैंया वि.ख.प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बजरंगी एवं ग्राम सराय के अवधेश प्रताप सिंह के यहां शादी समारोह में सम्मिलित हुई।श्रीमती गांधी ग्राम अमेठा में पूर्व प्रधान अशोक यादव के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भी शामिल हुई।सांसद श्रीमती गांधी ने गोशाईगंज थाना अन्तर्गत पाण्डेपुर सुरौली में प्रबंधक डॉ बी.डी. मिश्रा की मौजूदगी में बीडीएम इण्टरनेशनल इंटर कालेज का उद्घाटन किया।इसके पहले आवास पर सांसद श्रीमती गांधी ने जनता दर्शन के माध्यम से सैकड़ो फरियादियों की समस्याओं को निस्तारित किया।आज विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशीकांत पाण्डे, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, जि.प.स. नन्दन चतुर्वेदी, विवेक सिंह,मंडल अध्यक्ष डॉ विनय प्रजापति, भाजपा नेता बाबी सिंह, अंकित मिश्रा, प्रधान सर्वेश प्रताप सिंह, प्रधानसंघ अध्यक्ष सुशील गोस्वामी, प्रधान अमित सिंह,रणजीत वर्मा, अनिल सिंह, प्रेम सागर वर्मा,नील कमल,शंभू प्रसाद,जय प्रकाश,कृपा शंकर मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।अंत में सांसद श्रीमती गांधी ने नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में जिला पंचायत सभागार में बड़ी संख्या में मौजूद शहर के व्यापारियों से संवाद करते हुए नगर को हरा-भरा और सुंदर बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय प्रधान, प्रमोद अग्रवाल,सरदार बल्देव सिंह, हिमांशु मालवीय अशोक गुप्ता, आलोक पारोलिया, अरुण सिंह,विनय सिंह,एमआर रुद्रवंशी,अंबरीश मिश्रा, अफजल अंसारी आदि मौजूद रहे।

99 Marketing Tips