वीरेंद्र सिंह
तिलोई(अमेठी)। तिलोई में बन रहें मेडिकल कालेज परिसर में क्रिटीकल केयर ब्लाक का गुजरात के राजकोट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल शिलान्यास किया। इन्हौना मार्ग पर स्थित जिला रेफरल अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएमओ डा. अंशुमान सिंह और प्रधानाचार्य डा. रीना शर्मा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तिलोई विधायक राज्यमंत्री मयंकेश्वार शरण सिंह के प्रयास से तिलोई को मेडिकल कालेज की सौगात मिला है। मेडिकल कालेज के निर्माण के दौरान ही मोदी सरकार की ओर से क्रिटिकल केयर ब्लॉक की भी तिलोई कों सौगात मिली है । इसमें आईसीयू, आइसोलेशन बेड के अलावा वेंटिलेटर व ऑक्सीजन जैसी सुविधाएं भी होंगी। साथ ही, गंभीर रूप से अस्वस्थ मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी और सभी प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध होगी।