लखनऊ। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस का एक प्रतिनिधि मंडल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ शैलेंद्र कुमार सक्सेना हेड सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च से मुलाक़ात की। और उनको GKC के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ सक्सेना को जीकेसी में जुड़ने का आग्रह भी किया। डॉ सक्सेना से कायस्थों के अनवरत विकास के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा हुई ।जीव विज्ञान और चिकित्सा में कायस्थों को आगे बढ़ाने और शोध के छेत्र में कायस्थ छात्रों के लिए किस प्रकार से कार्य किया जा सके इस पर विस्तृत चर्चा की गई । डॉ सक्सेना से हुई मीटिंग में डॉ निशांत श्रीवास्तव संयुक्त राष्ट्रीय महासचिव GKC, नीतीश श्रीवास्तव आर्किटेक्ट सचिव उत्तर प्रदेश पश्चिम, ओम प्रकाश श्रीवास्तव जीकेसी यूपी मध्य, रोहित शंकर अध्यक्ष यूपी मध्य जीकेसी मौजूद रहे ।