हर किसी को होनी चाहिए कानून की जानकारी
-निःशुल्क विधिक सहायता पाना हर किसी व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार
-निःशुल्क विधिक सहायता (Free Legal-aid) का पोस्टर हुआ लांच।
लखनऊ। हर किसी को कानून के विषय की पूरी जानकारी होनी चाहिए। समाज जितना कानून के प्रति जागरुक होगा उतना ही अपराध कम होगा और लोगों को न्याय मिलने का ग्राफ और ऊपर उठेगा। यह बात गुरुवार को डब्लूसीएसओ की एडीजी श्रीमती पद्मजा चौहान महोदया ने कही। मौका था महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन और प्लान इंडिया द्वारा तैयार किये गये निःशुल्क विधिक सहायता (Free Legal-aid) के पोस्टर लांच का। इस अवसर पर प्रदेश के सभी 75 जिलों के हेल्प डेस्क व पुलिस अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के सभागार में आयोजित इस पोस्टर लांच कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में कानून के प्रति जागरुकता फैलाना है। कार्यक्रम में आए प्लान इंडिया एनजीओ के वक्ताओं ने बताया कि भारत के संविधान का अनुच्छेद 39A समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को निःशुल्क प्रदान करता है और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करता है। इसके अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के अपराध में विधिक निःशुल्क विधिक सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामित विधि परामर्शदाताओं से संपर्क किया जा सकता है।
निःशुल्क विधिक सहायता के अंतर्गत विधिक प्रक्रिया के अनेक चरणों से सम्बंधित कतिपय सहायता उपलब्ध करायी जाती है, जैसे कि क़ानूनी कार्यों हेतु वकील की सुविधा, कोर्ट फीस या अन्य कार्यों में लगने वाले व्यय हेतु, विधिक दस्तावेजों के अनुवाद सहित अपील आदि की सुविधा, पुलिस तथा कोर्ट में प्रचलित कानूनी कार्यवाहियों के बारे में जानकारी,
क़ानूनी प्रक्रिया से जुड़े आदेश व अन्य दस्तावेजों की प्रतियाँ प्राप्त करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सूचीबद्ध अधिवक्तागण का विवरण, जिनसे निःशुल्क विधिक सहायता (Free Legal-aid) हेतु संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर एडीजी डब्लूसीएसओ श्रीमती पद्मजा चौहान महोदया ने पोस्टर लांच किया। इस दौरान डीआईजी डब्लूसीएसओ श्रीमती किरन यादव, एसएसपी डब्लूसीएसओ सुश्री रुचिता चौधरी, डब्लूसीएसओ एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी, डब्लूसीएसओ की पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती सौम्या पाण्डेय एवं विनोद यादव एवं प्लान इंडिया संगठन के सदस्य और वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी 75 जनपदों से पुलिस अधिकारी जुड़े रहे। इस पोस्टर को प्रदेश के सभी जनपदों में भेजकर लोगों को जागरुक करने का काम किया जाएगा।