Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने अमेठी से वायदा किया पूरा, गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ संपन्न

प्रदेश अध्यक्ष सहित दिन भर अति विशिष्ट लोगो का लगा रहा तांता

अमेठी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन एक परिवार वादी और स्वार्थी लोगों का गठबंधन है जनता का गठबंधन मोदी जी के साथ है। भूपेंद्र चौधरी अमेठी में केंद्रीय महिला बाल विकास अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन परिवार वादी है यह स्वार्थी लोगों का गठबंधन है जनता का गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है देश की जनता मोदी जी के साथ है देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ है और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रही है । भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है आप सब ने देखा की स्मृति ईरानी ने अमेठी में घर बनाने का वादा किया था जिसे पूरा करके दिखाया है आज हम भी उसी गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 2019 के चुनाव में अमेठी में वादा किया था यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो अमेठी में अपना घर बनाएंगी स्मृति ईरानी का अब तक अमेठी में कोई आवास नहीं था उन्होंने अपना कैंप कार्यालय किराए की भवन में खोला था उनका यह नया आवास गौरीगंज जिला मुख्यालय के निकट मेदन मवई गांव में बना है स्मृति ने अपने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा अर्चना हवन कर गृह प्रवेश किया। इस मौके पर स्मृति ईरानी ने राजेश मसाला उद्योग के मालिक राजेश अग्रहरि के सहयोग से 22 जनवरी 2024 को शोभा यात्रा के दौरान अमेठी के दुरई का पूरवा गांव में विद्युत करंट की चपेट में आए डीजे पर सवार घायल 11 बच्चो के परिजनों को साढे 5 लाख 50 रुपए की सहायता राशि का चेक भी सौंपा। 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कहा था कि यदि मैं चुनाव जीती तो सांसद को खोजना नहीं पड़ेगा मैं अमेठी में आवास बना कर रहूंगी और इस लक्ष्य के तहत स्मृति ईरानी ने यहां पर जमीन खरीद कर आवास बनाया और आज उसका गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ। गृह प्रवेश के दौरान नेताओं,जन प्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ देखी गई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने आज कहा कि दीदी स्मृति ईरानी ने जो कहा वह करके दिखाया है और आज दीदी ने घर बनाने का वादा भी पूरा कर दिया विधायक की तरह अब सांसद भी अमेठी में ही मिल जायेंगे।भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू ने कहा कि अमेठी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है एक बहन ने भाईयो से बेटी ने माता पिता से जो वादा किया उसे पूरा कर के दिखाया। दीदी हम सब की सांसद है यह हम सब का सौभाग्य है। गृह प्रवेश कार्यक्रम में मंत्री धर्मपाल सैनी, एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल,संजय राय, गिरीश चंद्र यादव,लोक गायिका मालिनी अवस्थी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

99 Marketing Tips