सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना की राष्ट्रीय महासचिव डॉ नूतन ठाकुर ने सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान विवाहित हिंदू महिलाओं के वैवाहिक प्रतीकों को जबरदस्ती परीक्षा हॉल के बाहर उतारे जाने के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली को शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा है कि ग्राम देवड़ा तहसील गौरीगंज अमेठी निवासी शिवांगी मिश्रा पत्नी हिमांशु पांडे द्वारा उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार 18 फरवरी 2024 को गौरीगंज के शिव महेश गर्ल्स इंटर कॉलेज में ड्यूटी पर कर्मचारियों द्वारा उनका मंगल सूत्र, चूड़ी, कंगन, पायल, रिंगसब कुछ उतरवा दिया गया, जिससे उनके दिल को बहुत बढ़ा सदमा लगा हुआ है क्योंकि हिंदू धर्म मे इसे अच्छा नहीं माना जाता है। इस संबंध में हिमांशु पांडे ने डीएम अमेठी और एसपी अमेठी से बात की, जिन्होंने कहा कि ऊपर से आदेश आया था। नूतन ठाकुर ने विवाहित हिंदू महिलाओं की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने का आदेश देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की मांग की है।