कानपुर : चंडीगड़ में आम आदमी पार्टी (इंडिया गठबंधन) की तरफ से कुलदीप कुमार को मेयर चूमे जाने पर पार्टी के कानपुर नगर कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय के बाहर स्थानीय लोगो के साथ लड्डू बाँटकर खुशी जतायी। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने सही न्याय किया है रंगे हाथों कैमरे पर बेईमानी करने वालो को बेनकाब किया है। संजीव निगम ने आगे कहा कि चंडीगड़ महापौर चुनावों में कैमरा था तो सभी बातें पूरी तरह से स्पष्ट हो गयी। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि बड़े चुनावों में बड़ी बेईमानी की आशंका बनी रहती है ।जिला महासचिव मुशीर सिद्दीकी ने कहा कि अभी इंडिया गठबंधन को मजबूत करते हुऐ और मिलकर देश मे बेईमानी करने वाली ताकतों को शिकस्त दी जा सकती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सौरभ गुप्ता,राहुल मेहरोत्रा,नरेंद्र गुप्ता, पूर्व पार्षद समी इकबाल ,देवेंद्र शुक्ला, कृष्ण कुमार चकित,मनिंदर सिंह, शोहेब कुरैशी,मो आरिफआदि मौजूद रहे