के के सिंह/राकेश द्विवेदी
रायबरेली। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति रायबरेली का मासिक मिलन ओम पाली क्लीनिक प्रांगण में संपन्न हुआ । संरक्षक डी के वर्मा की प्रार्थना से बैठक का शुभारंभ हुआ। सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का हार्दिक स्वागत अध्यक्ष युगल किशोर तिवारी द्वारा किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इसी कड़ी में फरवरी माह में दिनांक 1 फरवरी को सुभाष चंद्र श्रीवास्तव राम लखन मौर्य विष्णु निवास अग्रवाल एवं डाक्टर केशव प्रसाद बरनवाल का जन्मदिन तथा 9 फरवरी को विजय नारायण अग्रवाल भ्रमर एवं संस्थापक सदस्य इन्दर चन्द जैन तथा प्रेम शंकर मिश्रा का जन्मदिन 10 फरवरी को था। सभी को मुख्य संरक्षक डी पी वर्मा के एन मिश्रा नवल किशोर बाजपेई द्वारा पुष्प देकर बधाई दी गई। उपस्थित सदस्यों में के के पांडेय रामसनेही यादव देवी शंकर शुक्ला राजेंद्र कुमार यादव एम पी पाल एस एल वर्मा जयशंकर प्रसाद वाजपेई अरविंद कुमार श्रीवास्तव परशुराम मिश्रा ने अपने उदगार व्यक्त किए।प्रशंसनीय सेवा एवं प्रकाशन के लिए विजय कारण द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार एवं कुशल कार्यकलाप हेतु कोषाध्यक्ष राजा राम मौर्य को सभी पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन शिव कुमार गुप्त ने किया । इस अवसर पर श्रवण कुमार दीक्षित अरविंद कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष यदुनाथ सिंह राकेश कुमार मिश्रा उमेश चंद बाजपेई रवि शंकर शुक्ला रामसनेही मौर्य तथा संयोजक डाक्टर एस सी द्विवेदी की उपस्थिति सराहनीय।