Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

अयोध्या में रामलला राम मंदिर दर्शन पूजन करके मुझे बहुत ही हुई प्रसन्नता

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के सपुत्र नमल राजपक्षे ने राष्ट्रीय महासचिव को बताया कार्यकर्ताओं के सच्चे हितैषी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी अनुषंगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के निजी आवास लखनऊ स्थित गोमती नगर आवास पर श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति पूर्व प्रधानमंत्री के सुपुत्र  एवं सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री व कोलंबो के  सांसद  नमल राजपक्षे से सपरिवार राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक से मिलकर उन्होंने कहा कि मुझे आज भारत आकर बहुत प्रसन्नता हुई है यहां अयोध्या में रामलला राम मंदिर दर्शन पूजन करके मुझे बहुत ही प्रसन्नता हुई इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वास्तव में जमीन स्तर पर भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ के राष्ट्रीय महत्व सर्वेश पाठक कार्य करते हैं मुझे जानकर या प्रसन्नता हुई इसके कारण मैं उनके घर पर स्वयं इनको बधाई देने के लिए सब परिवार उपस्थित हुआ हूं और मैं इनके उज्जवल दिवस की कामना करता हूं। श्री पाठक बहुत ही मेहनती और कर्मठी के व्यक्ति हैं मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है इसी तरह यह संपूर्ण भारत में मजदूरों एवं श्रमिको नेतृत्व निरंतर करते रहे जिस प्रकार से हमने सुना था उससे कहीं ज्यादा अच्छे हैं।  सर्वेश पाठक मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई इनके द्वारा किए गए कार्य वास्तव में बहुत ही सराहनीय हैं

99 Marketing Tips