पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी
अयोध्या।सीएचसी मसौधा पर स्टाफ नर्स की ओर से निर्दयता के साथ किए गए प्रसव का मामला एकबार फिर से गरमा गया है।लापरवाही के साथ सीजर के स्थान पर जबरदस्ती कर दिए गए साधारण प्रसव से पैदा हुए नवजात शिशु की शनिवार को एक निजी अस्पताल मे मौत हो गई।जिसे लेकर रोते बिलखते परिजनों ने जमकर हंगामा किया।बाद मे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनो को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया व नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटनाक्रम के अनुसार नगर के कौशलपुरी कालोनी निवासी रामपुकारे का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी स्वाती यादव को तीन जनवरी को सीएचसी मसौधा मे प्रसव के लिए भर्ती कराया था।वहां संविदा की स्टाफ नर्स अंकिता वर्मा ने प्रसव कराने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की।मैने सात हजार रुपए दे दिए बाकी बाद मे देने का आश्वासन दिया।मैने यह भी बताया कि बच्चा मां के पेट में उल्टा है।आपरेशन करना पडेगा फिर भी नर्स ने जबरदस्ती क्रूरता के साथ प्रसव कर दिया।जिससे बच्चे की जांघ की हड्डी टूट गयी।मेरी पत्नी व शिशु की हालत गंभीर हो गई तब हमें निजी अस्पताल मे भर्ती कराना पडा।उसने कहा कि नर्स ने मेरे खिलाफ फर्जी रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज करा दिया।मैने जब बच्चा पैदा हुआ था उसी समय एक शिकायती पत्र चिकित्सा अधीक्षक को दिया था जिस पर उसके खिलाफ जांच प्रारंभ हो गई।जांच टीम ने भी प्रसव मे लापरवाही की बात मानी है।जांच रिपोर्ट सीएमओ के पास भेजी गई है।सीओ शैलेंद्र कुमार सिंह को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।सीओ शैलेन्द्र सिंह ने कहा नवजात की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।