Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

मुख्य सेवादार बाबा मनोहर सिंह जी का पूरा जीवन मानवता की सेवा को समर्पित

54वर्षों से लंगर की सेवा कर रहे हैं बाबा मनोहर सिंह

अमेठी। गुरुद्वारा श्री चन्द्र साहब, चुग्गा खुर्द, मोगा, पंजाब के मुख्य सेवादार बाबा मनोहर सिंह जी का पूरा जीवन मानवता की सेवा को समर्पित है। सेवा कार्य में गुरु कृपा बनी हुई है। लम्बी उम्र के बाद भी बाबा मनोहर सिंह पूरी तरह स्वस्थ हैं और लंगर के लिए रोटियां अभी भी खुद तैयार करते हैं।

बाबा मनोहर सिंह मोचवा, गांव में 2016के गर्मी के महीने में अपने एक शिष्य की बेटी की शादी में शिरकत करने आए थे।इसी शिष्य की ओर से की गई अखबार बाजी यहां बाबा मनोहर सिंह के पदार्पण का कारण बनी , इसके बाद बाबा जी दिसंबर 2016में अमेठी आए और 5दिसम्बर2016को उनके मार्गदर्शन में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी लंगर आयोजन समिति का गठन हुआ।20दिसम्बर से 10फरवरी तक 52दिवसीय लंगर का आयोजन तय किया गया। पहले साल लंगर का निर्माण महमूदपुर में दिलीप मिश्र के नव निर्मित मकान में किया गया।वर्ष 2017से लंगर का निर्माण और वितरण चाणक्यपुरी मुहल्ले से किया जा रहा है।

उसी क्रम में शनिवार को पंजाब मेल 1.50बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन रूकते ही बाबा मनोहर सिंह , ट्रेन ड्राइवरों के पास पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया। सदाशिव पांडेय के साथ सेवादारों ने लंगर वितरित किए। हरवंश सिंह, संजीव भारती, अम्बरीश मिश्र, गुरु मिंदर सिंह, अभिषेक पाण्डेय, सुनील कुमार आदि ने लंगर वितरण में सेवाएं दीं।

अमेठी। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी लंगर आयोजन समिति की ओर श्री पटना साहिब जाने वाले यात्रियों के लिए 52दिवसीय लंगर का समापन शनिवार को हुआ। समापन के दिन बाबा मनोहर सिंह ने पंजाब मेल ट्रेन के दो चालकों और आर पी एफ के इंचार्ज को सरोपा भेंटकर सम्मानित किया। लंगर और मिठाई के पैकेट भी दिए।

99 Marketing Tips