Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने पत्रकार सुरक्षा कानून “की मांग सदन में उठाई

राज्य सभा मे टोल टैक्स मान्यता पत्रकार का माफ करे-सीमा द्विवेदी

मीडिया ने सदन मे चर्चा होने से गदगद

अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठी। समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने नियम-151-के अन्तर्गत पत्रकारो की सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष खबरे नही कवरेज नही कर पा रहे है ।उन्हे धमकी दी जाती है। भयभीत किया जाता है। मार पीट गाली-गलौज की जाती है। जान भी जोखिम मे डाल कर स्वच्छ और निष्पक्ष खबरो का कबरेज करते है। परिवार के बच्चो की शिक्षा बेहतर नही है ।रहन-सहन लचर है।पत्रकार को बीस साल तक कार्य कर रहे है ।तो सरकार ऐसे पत्रकारो को 25 हजार रुपए प्रति माह गुजारा के लिए दे। ताकि परिवार का पोषण कर सके।नये पत्रकारो को 10 हजार रुपए सरकार प्रति माह दे। एक करोड रूपए की बीमा पत्रकारो को दे। बीस लाख रुपए तक कैशलेस इलाज की सुविथा दी जाए। नगर पंचायत,नगर पालिका,नगर महपालिका के राज्य आवास बिकास परिषद,बिकास प्राधिकरण से आवास कालोनी का आवंटन किया जाए ।और सरकारी योजनाओ से लाभान्वित किया जाए।
उधर राज्य सभा भारत सरकार मे उप सभापति से भाजपा की राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने मान्यताप्राप्त पत्रकारो को टोल टैक्स का शुल्क माफ करे। क्योकि सरकार ने पत्रकारिता का नया कानून ला दिया है। और सरकार ने कोरोना काल से मान्यताप्राप्त पत्रकारो को रेलवे मे मिल सभी सुविधाओ को बन्द कर दिया ।बिना चौथे स्तंभ के संविधान अधूरा है। इस नाते कार्य क्षेत्र और मण्डल परिक्षेत्र मे पडने सभी टोल टैक्स सरकार माफ करे। खबर मिलते मीडिया जगत मे सनसनी फैल गई। पत्रकार संगठनो ने विधान परिषद के सदन मे एम एल सी श्री सिन्हा की मांग पर खुशी जाहिर किया ।इस माग के प्रति लोगो ने सराहना भी किया। यही भारतीय जनता पार्टी की राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी भारत सरकार से मांग कर संविधान को जगा दिया। समस्याओ को लेकर अब सरकार कितना सजग होगी। यह तो समय ही तय करेगा। दैनिक अमेठी आइना सम्पादक बी पी सिंह ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू है। ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे। पत्रकारो को राहत दे सरकार का नैतिक दयात्वि है। पीड़ित का दुख दूर करे। दैनिक शंशाक मेल सम्पादक धवन मिश्र ने पत्रकार की सुविधाओ की एम एल सी आशुतोष सिन्हा ने किया। मीडिया अभिनन्दन करती है। दैनिक सहारा जीवन सम्पादक सन्तोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बिना लाग लपेट के इमानदारी से लागू करे। दैनिक फर्स्ट एडीटर के सम्पादक मोहम्मद कलीम ने कहा कि पत्रकारो को आजादी मिले। खुलकर जिने हक सरकार को देना चाहिए। ताकि जीवन सुरक्षित हो। चैन से खबर का कवरेज हो सके। दैनिक लोक दस्तक सम्पादक नीरज सिंह ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून उत्तर प्रदेश सरकार लागू। मीडिया परिवार एम एल सी आशुतोष सिन्हा को इस बात का धन्यवाद देते हुए खुशी है। कि पत्रकार सुरक्षा कानून पर चर्चा किए। अब तो राज्य सभा और बिधान परिषद के सदन मे चर्चा चल रही है।

99 Marketing Tips