रायबरेली। जिला सहकारी बैंक लि0 के सभागार में अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह, जिला सहकारी बैंक लि0 की अध्यक्षता में जनपद अमेठी लोकसभा की तिलोई तहसील वं जनपद रायबरेली के समस्त षाखा प्रबन्धकों की विविध ऋण योजनाओं के अन्तगत ऋण वितरण, अल्पकालीन फसली ऋण वितरण, वसूली, संचय, सदस्यता महाभियान वं व्यवसाय विविधीकरण के अन्तर्गत ऋण वितरण ,वं भारत सरकार की केन्द्र पुरोनिधानित योजना के अन्तर्गत बी-पैक्स कम्प्यूटराइजेषन कराये जाने की विस्तृत समीक्षा की गयी।जनपद में संचालित जिला सहकारी बैंक से सम्बद्ध जनपद रायबरेली की सभी तहसीलों ,वं जनपद अमेठी की तिलोई से सम्बद्ध शाखाओं द्वारा अन्तिम पायदान पर कृषक सदस्यों को सहकारी से समृद्धि योजना के अन्तर्गत बी-पैक्स के माध्यम से उनकी आर्थिक सुदृढता को मजबूत करने के लिए बैंक से सम्बद्ध समितियों के माध्यम से उनको लाभ पहुचायें, जिससे जनपद के कृषक खुशहाल हो सके। बैठक में सुरेन्द्र कुमार मौर्य, सहायक आयुक्त ,वं सहायक निबन्धक सहकारिता जनपद रायबरेली, श्री प्रवीन कुमार, बैंक सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला सहकारी बैंक लि0, रायबरेली,प्रवीण कुमार मिश्रा, अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता तथा अजय कुमार ,वं दीनानाथ उप महाप्रबन्धक ,वं अन्य बैंक अधिकारी कर्मचारी व शाखाओं से आये समस्त शाखा प्रबन्धकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।