प्रतापगढ़।जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विकास खण्ड मानधाता का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के चैम्बर मे प्रकाष की व्यवस्था ठीक नही पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मानधाता राजेन्द्र नाथ पाण्डेय को कड़ी फटकार लगायी और उनकी सेवा पुस्तिका में कार्यप्रणाली खराब होने की स्थिति दर्ज करने के निर्देष दिये। निरीक्षण में कार्यालय परिसर में लगे जनरेटर काफी दिनों से खराब पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने एकाउन्टेन्ट को जनरेटर दुरूस्त कराने के निर्देष दिये गये। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया जिसमें आदर्ष कुमार जेई अनुपस्थित पाये गये जिस पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यालय में आरईडी के जेई आदर्ष कुमार नही आते है, इनको वेतन भी बराबर मिल रहा है और इनसे कई बार पत्राचार भी किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देषित किया कि अधिषासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को पत्राचार कर इनके विरूद्ध कार्रवाई करायी जाये। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका में दर्ज कर्मचारियों को बुलाकर उनके कार्यो की जानकारी ली जिसमें कर्मचारी प्रकाष चन्द्र अनुपस्थित मिले जिसके सम्बन्ध में बताया गया कि क्षेत्र में भ्रमण के लिये गये है। मनरेगा में कार्यरत कर्मचारियों के पंजिका का भी अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के पटल सहायकों के कार्यो के रजिस्टरों, व्यय की गयी धनराषि के रजिस्टरों, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना वर्ष 2023-24 कीे प्रगति, बाल विकास परियोजना ग्रामीण के विद्यालयों में खरीददारी की सूची, मनरेगा के कार्य, विधायक निधि, शौचालय, आवास, क्षेत्र पंचायत रजिस्टर, सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक, भ्रमण रजिस्टर, ग्राम पंचायत रजिस्टर, समूह गठन सूची आदि का अवलोकन किया एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देषित किया कि जो कमियां पायी गयी उसे दुरूस्त किया जाये।