पटना।;ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के वार्षिकोत्सव के चतुर्थ एवं अंतिम दिन सेवा एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ की ओर से आई लव पार्क वीरचंद पटेल पथ में बेसहारों के लिये आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि निर्धन ,बेसहारे अथवा दिव्यांगों की सहायता जीकेसी का संकल्प है।लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हम हर संभव कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने इस अभियान की सराहना की।डॉ नम्रता आनंद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों में उल्लेखनीय हैं श्रीमती रागिनी रंजन,प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद,प्रेम कुमार,दीप श्रेष्ठ,रंजिता ,कोमल,जितेंद्र कुमार सिन्हा,संजय कुमार सिन्हा,नीलेश रंजन,नंदा कुमारी,धनंजय प्रसाद,बलराम जी,रवि सहाय,रवि सिन्हा,ऋषि राज,रवींद्र किशोर मुकेश महान,अतुल श्रीवास्तव,अजय अम्बष्ठ,राणेश,प्रियदर्शी हर्षवर्धन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।