गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल विकास योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद जायस में गुरु गोरखनाथ तपोस्थली एवं तिलोई के हनुमानगढ़ी मंदिर व पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बताते चलें कि जायस स्थित गुरु गोरखनाथ तपोस्थली का निर्माण 24.64 करोड़ की लागत से कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है जिसमें से अब तक तीन करोड रुपए संबंधित कार्यदायी संस्था को शासन से आवंटित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ी तिलोई में 82 लाख की लागत से कार्यदायी संस्था यूपीएसटीडीसी द्वारा हनुमानगढ़ी तिलोई में रामलीला मैदान में टीनशेड व फर्श आदि का कार्य कराया जा रहा है जिसमें संबंधित कार्यदायी संस्था को अब तक 70 लाख की धनराशि दी जा चुकी है वहीं पोखर के सौंदर्यीकरण का कार्य 88.87 लाख की लागत से पोखर का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है जिसमें से अब तक 75 लाख की धनराशि संबंधित कार्यदायी संस्था को दी जाए चुकी है। जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी, उपजिलाधिकारी तिलोई आशीष सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जायस रविंद्र कुमार एवं संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।