अमेठी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और जिला सेवा योजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ब्लाक भादर परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में प्राइवेट सेक्टर की आधा दर्जन कंपनियों ने 124 अभ्यर्थियों का प्लेसमेंट किया। रोजगार मेले का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों, नौजवानों और महिलाओं के हित को समर्पित है।हाल ही में पेश किए गए अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए रोजगार के नये सेक्टर विकसित करने के साथ तीन करोड़ महिलाओं को लखपती बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत सरकार खुद युवाओं के पास पहुंच कर उन्हें विभिन्न कम्पनियों में काम दिला रही है।रोजगार मेले में ब्लाक प्रमुख ने दस अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।ब्लाक कार्यालय की ओर से ए डी ओ सहकारिता और ए डी ओ आई एस बी मौजूद रहे।कई ग्राम प्रधान भी बुलाए गए थे।मेला लगभग एक बजे समाप्त हो गया।कई अभ्यर्थी प्लेसमेंट अधिकारी के वापस जाने के बाद एस आई एस और पुखराज हेल्थ केयर के कांउटर पर अपने रिकॉर्ड दिखाते देखें गये।जिला समन्वयक आर के अग्निहोत्री, जिला प्रबंधक मृत्युंजय तिवारी, संदीप कुमार सिंह, विवेक द्विवेदी आदि मौजूद रहे।