सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के परिसर में स्पर्श कुष्ठ जागरता अभियान-2024 राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रतिज्ञा दिलाई गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अंषुमान सिंह ने कहा कि हम सभी अमेठी जनपद के लोग और प्रशासन ‘विकसित भारत अभियान‘ के दौरान पर यह घोषणा करते हैं। कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे। हम सभी कलंक एवं भेदभाव के प्रति शून्य सहिष्णुता के लिए ‘‘भेदभाव का अन्त करने, सम्मान को गले लगाने‘‘ की प्रतिज्ञा लेते हैं। इसके बाद नोडल अधिकारी डा रामप्रसाद ने जानकारी दी कि कुष्ठ अभियान 30 से 13 तक चलाया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा संजय ष्षर्मा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा नवीन मिश्रा,अर्चना श्रीवास्तव,षालू गुप्ता, षिख्,ाा पाण्डेय,विजय कुमार,श्रीराज,सुबोध त्रिपाठी,पंकज साहू, आषीष,संगीता श्रीवास्तव,पूनम यादव, सुधीर सहित अन्य मौजूद रहे।