रायबरेली। प्रियंका सिंह (जूही सिंह) को समाजवादी पार्टी के महिला सभा की प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया जिसके बाद जूही सिंह का जनपद आगमन होने पर समाजवादी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जूही सिंह का भव्य स्वागत व सम्मान किया जूही सिंह के सम्मान में रायबरेली जिला कमेटी द्वारा पार्टी कार्यालय में भी स्वागत कार्यक्रम रखा गया।जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने जूही सिंह को बधाई दी जूही सिंह ने समाजवादी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने मेरा स्वागत और सम्मान किया है उसके लिए मैं आजीवन कर्जदार रहूंगी पार्टी को कार्यकर्ता ही बनाते है जो पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को आगे रखती है वही पार्टी भविष्य में आगे जाती है और आज के समय में समाजवादी पार्टी ही एकलौती पार्टी है जहाँ कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलता है द्य जूही सिंह ने आगे कहा कि पहले मैं नेता अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एवं महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष बड़ी बहन रूबी श्रीवास्तव को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लायक समझा है और मैं इस मंच से यह बात कहना चाहती हूँ मैं अपने नेता व अपने सभी समाजवादी साथियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए जी-जान लगा दूंगीं। इस मौके पर आशीष चौधरी,जावेद खान,बालेंद्र यादव, केडी यादव, मनोज यादव,ऋषभ सेन, जफर इकबाल,मोहम्मद इरफान, अरूण यादव, मोनू,मुशीर खान ,ममता यादव, सुमन सिंह, विक्टोरिया सिंह,अवनीत चौधरी, मोहम्मद फैजान, अलका यादव, राजीव गौतम, शुभम् शर्मा, पप्पू, आशीष सोलोमन, अतिब, विशाल, अशोक शर्मा, अंशु शर्मा, राका यादव, जुबैर, बबलू, रोहित पांडे, आलोक यादव ,जुबैर अली खान आदि तमाम लोग मौजूद रहे।