Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

सीडीओ ने सीएम डैषबोर्ड पोर्टल के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने विकास भवन के सभागार में सीएम डैषबोर्ड पोर्टल पर कार्यो/योजनाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सीएम डैषबोर्ड पर बेसिक षिक्षा विभाग आपरेषन कायाकल्प में ई-श्रेणी, पषुपालन विभाग के पषुओं के कृत्रिम गर्भाधान में ई-श्रेणी तथा पंचायती राज विभाग में ई-श्रेणी पायी गयी। शादी अनुदान योजना में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग के नई सड़कों, कौषल विकास मिषन, उद्योग विभाग के मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा डूडा विभाग के प्रधानमंत्री आवास योजना षहरी में डी श्रेणी की रैकिंग पायी गयी। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, पर्यटन विभाग, धान की खरीद में सी श्रेणी की रैकिंग पायी गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेे अधिकारियों को सचेत करते हुये निर्देषित किया कि सीएम डैषबोर्ड पर जिन विभागांें की रैकिंग ठीक नही है,जो विभाग सी,डी एवं ई श्रेणी की रैकिंग में है वह सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।उन्होने कहा कि निरन्तर सीएम डैषबोर्ड की निगरानी करते रहे और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विषेष ध्यान दें, निर्धारित समयावधि में निस्तारित करें, सभी सम्बन्धित विभाग सीएम डैषबोर्ड को गम्भीरता से लंें। उन्होने कहा कि सीएम डैषबोर्ड पर कोई भी समस्या आने पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसका निस्तारण करायें। बैठक में जिला विकास अधिकारी राकेष प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जीएम षुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेष कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips