अमेठी। गत दिनो पूरे दुरई टीकरमाफी में डीजे में तार के छू जाने के बाद हुई घटना में संग्रामपुर मंडल के ग्रामसभा करनाईपुर के शिवपुर निवासी रामसजीवन के पुत्र नंदन (14 वर्ष ) के निधन की सूचना पर भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह ‘पिन्टू‘ षोक संतप्त परिवार से मिल कर दुख व्यक्त किया एवं परिवार को हर सम्भव मदद का किये जाने का भरोसा दिया।इस मौके पर राजू सिंह कोरारी,विजय पाल उपाध्याय घनष्याम षर्मा आदि मौजूद रहे।