अमेठी।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूरे देश में नमो नव मतदाता सम्मेलन के माध्यम से पूरे देश में प्रथम बार अपना मतदान कर रहे युवक एवं युवतियों को प्रधानमंत्री से जोड़ने का काम किया। अमेठी के प्रत्येक विधानसभा में दो-दो कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम का संयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विषुव मिश्र के नेतृत्व में हुआ। अमेठी में बड़ी संख्या में युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुने,मोदी जी ने अपने उद्बोधन में युवाओं को देश का भविष्य बताया आज के इस 21वीं सदी के युवाओं की क्या ताकत है यह अपने संबोधन में बताया पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं में जो उत्साह दिखा वह अविस्मरणीय है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अग्रहरि ने कहा कि आज की सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर बहुत ही संवेदनशील है कोई भी घूसखोरी से नौकरी नहीं पा सकता हर नौकरी में पारदर्शिता है हर युवा अपनी मेहनत अपनी क्षमता का आकलन करते हुए सही दिशा में आगे बढ़े जरूर उसको उपलब्धि मिलेगी सुधांशु शुक्ला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार युवाओं को लेकर बहुत ही सजग है युवा युवा हमारे देश का भविष्य है इसलिए हर युवा अपनी जिम्मेदारी को समझें और सरकार को चुने जो उनकी सुरक्षा एवं उनके क्षमता को समझे भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्र ने कहा की देश के साथ-साथ प्रदेश में भी और हमारे अमेठी के संसदीय क्षेत्र में दीदी स्मृति ने भी युवाओं के लिए बहुत ही लिखते और प्रेरणा स्रोत काम किए हैं दीदी स्मृति 2014 से लगातार अमेठी के युवाओं के लिए काम करती आ रही हैं आने वाले समय में भी दीदी का योगदान युवक एवं युवकों के लिए बढ़-चढ़कर रहेगा ’रेंजर्स क्लासेस के डायरेक्टर गोलू सोनी एवं सहायक अध्यापक कुलदीप कश्यप,ओम टेक इंस्टिट्यूट के डिरेक्टर श्री नंदलाल यादव , और साथ जीनियस क्लासेज के अरुण यादव ने युवाओं को कार्यकर्म के उपरांत सम्बोधित किया’यह कार्यक्रम तिलोई में बीएमएस कॉलेज आफ नर्सिंग में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राकेश त्रिपाठी एवं मुन्ना सिंह जी थे यह कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह नेतृत्व में हुआ गौरीगंज में यह कार्यक्रम सोशल मीडिया प्रभारी शिवम मिश्रा के नेतृत्व में हुआ जिसमें पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी रहे।े जगदीशपुर में यह कार्यक्रम जिला महामंत्री शुभम सिंह के नेतृत्व में हुआ इस कार्यक्रम में सुरेश पासी भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं जगदीशपुर के विधायक मुख्य अतिथि के रूप में थे।