Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

डा. जगदीश गाँधी को नम आँखों से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस का विशाल सभागार आज सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के प्रेरक व्यक्तित्व, उनकी स्मृतियों एवं जनमानस की भावनाओं के अतिरेक से भावविभोर रहा, जहाँ हजारों की संख्या में लखनऊवासियों ने नम आँखों डा. जगदीश गाँधी को भावभीनी श्रंद्धान्जलि अर्पित की। उनका पार्थिक शरीर आज अन्तिम दर्शन हेतु सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस में रखा गया। लखनऊ की तमाम मूर्धन्य हस्तियों के साथ ही छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के विशाल जनसमुदाय ने नम आँखों से डा. जगदीश गाँधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके साथ जुड़ी अपनी यादों को संजोया और परमपिता परमात्मा से उनकी पवित्र आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की। डा. जगदीश गाँधी की पत्नी डा. भारती गाँधी, पुत्र श्री विनय गाँधी, पुत्री डा. सुनीता गाँधी, प्रो. गीता गाँधी किंगडन, प्रो. नीता गाँधी फारुही व अन्य परिवारीजनों के साथ ही सी.एम.एस. प्रधानाचार्याओं, कार्यकर्ताओं एवं भारी संख्या में लखनऊ के जनमानस ने डा. जगदीश गाँधी को श्रद्धान्जलि अर्पित की।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने डा. जगदीश गाँधी के निधन पर प्रेषित शोक संदेश में हुए कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के सिद्धान्त को अंगीकार कर डा. जगदीश गाँधी ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल के लाखों छात्र-छात्राओं के आचरण में भी इस सिद्धान्त को अंकित करने का कार्य किया। भारत में मॉरीशस के राजदूत ने भी मॉरीशस सरकार की ओर से शोक संदेश प्रेषित किया है। आज लखनऊ की तमाम मूर्धन्य हस्तियों ने सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस आडिटोरियम पधारकर डा. जगदीश गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनमें उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, समाजवादी पार्टी के प्रमुख श्री अखिलेश यादव, पूर्व उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, आई.ए.एस., पूर्व मंत्री, उ.प्र. डा. महेन्द्र सिंह, संासद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, लखनऊ की कमिश्नर सुश्री रोशन जैकब, लखनऊ के जिलाधिकारी डा. सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., लखनऊ की पूर्व मेयर सुश्री संयुक्ता भाटिया, भाजपा पदाधिकारी श्री राजीव मिश्रा, श्री विपिन कुमार मिश्रा, आई.ए.एस., एडीशनल सेक्रेटरी, फूड एण्ड सप्लाई, श्री प्रशान्त सिंह अटल, चीफ स्टैण्डिंग काउन्सिल, हाईकोर्ट, न्यायमूर्ति श्री विष्णु सहाय, न्यायमूर्ति श्री राकेश कुमार, पूर्व कार्यवाहक चीफ जस्टिस, श्री राकेश कुमार, ए.डी.एम., प्रोटोकाल, फादर लेनिन चाको, फादर डोनाल्ड डिसूजा, इस्माल धर्मानुयायी श्री फिरंगी महली एवं श्री कल्बे सबरेन समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सैन्य अधिकारी, शिक्षाविद, साहित्यकार व समाजसेवी आदि शामिल रहे। इसके अलावा, सभी धर्मों के धर्मगुरू व अनुयायी, राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने डा. जगदीश गाँधी को श्रद्धान्जलि अर्पित की। डा. जगदीश गाँधी की स्मृति में आगामी 4 फरवरी, रविवार को अपरान्हः 3 बजे से सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में ‘स्मृति सभा’ का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी के प्रेरक व्यक्त्वि व कृतित्व को याद किया जायेगा।

99 Marketing Tips