अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी ने अपने संसदीय क्षेत्र के गौरीगंज व मुसाफिरखाना नगर निकाय को एबीआईएस एक्सपोर्टस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड की ओर एक-एक सफाई वाहन मुहैया करवाया है। शुक्रवार को अमेठी सांसद के कैंप कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता व फैक्ट्री के अधिकारियों ने दोनों नगर निकाय को वाहन सौंपा। दोनों वाहनों की कीमत 14 लाख से अधिक है। गौरीगंज नगर पालिका परिषद व मुसाफिरखाना नगर पंचायत को सफाई वाहन मिलने से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान को धरातल पर बल मिलेगा। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि ने बताया कि स्मृति अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा फिक्रमंद रहती हैं। सफाई वाहनों का लाभ गौरीगंज व मुसाफिरखाना की जनता को मिलेगा। इस मौके पर भाजपा नेताओं के साथ ही कंपनी प्रबंधक अमर प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।