Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

फाइनल मुकाबला में जय श्रीराम विंढमगंज की टीम बनी विजेता

ब्यूरो सहारा जीवन

सोनभद्र। विंढमगंज अंतर्गत बुटवेढवा अम्बेडकर खेल मैदान में खेले जा रहे क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें जय श्रीराम विंढमगंज की टीम ने हरनाकक्षार की टीम को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।अम्बेडकर के खेल मैदान में खेले जा रहे क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को फाइनल मुकाबला श्रीराम विंढमगंज और हरनाकक्षर की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें 12-12 ओवरो के मैच में पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीराम की टीम ने 140 रन बनाए। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने हरनाकक्षार टीम के खिलाड़ियों ने पुरा विकेट खोकर105 रन ही बना पाए और इस तरह फाइनल मुकाबला श्रीराम की टीम ने अपने नाम कर लिया। बेस्ट बल्लेबाज उज्जवल चंदन रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो एवं धरतीडोलवा के ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाता है जिससे आपसी भाईचारा निर्मित होता है एक टीम हारती है और एक टीम जीतती है तो इसमें निराश होने की जरूरत नहीं है। हारने वाली टीम के खिलाडियों को सबक लेना चाहिये कि उनसे कहा गलती हुई है और उस गलती को सुधारकर आगे अपने खेल का जौहर दिखाना चाहिए। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ीयों को अतिथियों को पुरस्कार मे विजेता को 10000 हजार रुपए और और उप विजेता को 5100 सौ नगद दिए गए। इस अवसर पर पुर्व प्रधान अरविंद जायसवाल,ओम रावत,अजय गुप्ता , शोनू कुशवाहा, पप्पू पासवान, त्रिभुवन, संजय, सत्यानंद अंबेडकर युवा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अमरेश भारती,उपाध्यक्ष नंदलाल भारती, कोषाध्यक्ष गांगुली भारती सदस्य आदित्या, गोलू, रजनीकांत, विष्णु, चंद्रकांत, आकाश, अंकित, आदि उपस्थित रहें।

99 Marketing Tips