अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने महत्वपूर्ण बैठक की। सिविल लाइन स्थित एक स्थानीय होटल में अयोध्या पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की नव वर्ष के अवसर पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ व प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को लेकर बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में 22 जनवरी श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर संगठन की तरफ से अयोध्या क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर लड्डू वितरण व पेट्रोल पंप पर सभी तरह से सुविधा दिए जाने पर चर्चा की गई। इस दौरान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी पेट्रोल पंपों पर पीने का शुद्ध पानी, प्राथमिक चिकित्सा, साफ सुथरा शौचालय, गाड़ियों में हवा भरने जैसे तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेगी, साथ ही सभी पेट्रोल पंपों पर प्रसाद भी वितरण किया जाएगा। अयोध्या में आने वाले सभी राम भक्तों व मुख्य अतिथियों का संगठन की तरफ से विशेष ध्यान रखा जाएगा। वही कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी पेट्रोल पंप के संचालकों का श्री राम नाम का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान भी किया गया, वही न्यूज़ कवरेज के दौरान पत्रकारों का भी स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही बैठक में और भी कई विषयों पर चर्चा की गई।
इस दौरान भानु सिंह, मनीराम वर्मा, टी एन तिवारी,मनी राम वर्मा,कपिल देव दुबे, भोलानाथ कौशल, अनिल सिंह, संदीप अग्रवाल, संजीव पांडे, आकाश,शुभम,अर्जुन सिंह, पवन जायसवाल सहित तमाम डीलर्स मौजूद रहे।