Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

आरआरएसआईएमटी मे फ्रेशर पार्टी ‘उमंग’ का रंगा-रंग आयोजन,फ्रेशर पार्टी में झूमे बीटेक और एमबीए के छात्र*  

अमेठी। जनपद के राजर्षि रणञ्जय सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालजी (आर0आर0एस0 आई0एम0 टी0) मे फ्रेशर पार्टी- ‘उमंग’ का आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी ‘उमंग’ कार्यक्रम इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के दूसरे साल के छात्रों द्वारा पहले साल के छात्रों के स्वागत के रूप मे हर साल आयोजित किया जाता है। इस रंगा-रंग कार्यक्रम मे सीनियर तथा जूनियर छात्रों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुवात एमबीए की छात्राओं के वंदना गीत से किया। कार्यक्रम में समृधि. आदित्य, आनंद, अंकित, और विनय ने गीत प्रस्तुत किए. इन्द्रा, सोनम, शुभी, राज नंदिनी, नेहा मौर्या, अमृता और वर्तिका ने एकल नृत्य तथा आयुषी, यशिका, नेहा के समूहों ने अलग-अलग ग्रुप डांस प्रस्तुत किए. श्रेया मोदनवाल, अमरजीत, सेजल, और अभिषेक मिश्र ने कविता पाठ किया. एमबीए प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा एक हास्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई   कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला फ़ैशन शो (‘रैम्प वाक’) था। जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर चुनने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दो चरण थे। पहला रैम्प वाक तथा दूसरा प्रश्नोत्तर राउंड। प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागियों के निर्णयन के लिए शिक्षकों का निर्णायक मण्डल उपस्थित रहा।     इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष से शॉभवी सिंह मिस फ्रेशर और ऋतिक नारायण दुबे मिस्टर फ्रेशर तथा मैनेजमेंट प्रथम वर्ष से आयुषी शुक्ला मिस फ्रेशर और शशांक तिवारी मिस्टर फ्रेशर चुने गए। जिन्हे इस सफलता के लिए ताज और पटका पहना कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ सर्वश्रेष्ठ एकल गायन का पुरस्कार छात्र विनय पांडेय को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ एकल नृत्य का पुरस्कार छात्रा नेहा मौर्या, सर्वश्रेष्ठ ग्रुप परफार्मेंस का पुरस्कार माइम ग्रुप एवं सर्वश्रेष्ठ कविता पाठ के लिए अभिषेक मिश्र तथा सोनम कुमारी को दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम के रूप में पुरस्कृत किया गया।           कार्यक्रम के अन्त मे निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह फ्रेशर पार्टी जूनियर छात्रों का नए वातावरण से मिलाप का अनोखा तरीका है। इससे पहले साल मे पढ़ने के लिए आए छात्र अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर पाते हैं तथा नए वातावरण मे उन्हें ढलने मे आसानी होती है। साथ ही निदेशक ने प्रथम वर्ष के छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिया. संस्थान के डीन डॉ अरुण कुमार सिंह ने कार्यक्रम के सफलता पूर्ण आयोजन के लिए आयोजक मंडल एवं टीम के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।        इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी तथा सीनियर और जूनियर छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे और कार्यक्रम का सफल समन्वयन एमबीए विभाग की शिक्षिका अभिलाषा तिवारी ने किया.

99 Marketing Tips