विष्णु कान्त श्रीवास्तव बछरावां/राकेश द्विवेदी
बछरावां रायबरेली। रायबरेली लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने कस्बे में कई प्रतिष्ठानों पर भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रायबरेली में कमल खिलाने को लेकर व्यापक चर्चा की एवं केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों की व्यापक चर्चा करते हुए बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया साथ ही नागरिकों से मिलकर 2024 के चुनाव में लगने के लिए प्रेरित किया। भाजपा नेता ने कहा कि राम मंदिर की भविष्यवाणी 1989 मे सिद्ध संत देवरहा बाबा ने की थी। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राम जन्मभूमि ट्रस्ट सहित अनेक अनुसांगिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने लंबे समय तक मंदिर के लिए अपना जीवन अर्पण किया, आज जब अयोध्या में मंदिर बन रहा है तो एक बात सच साबित हो रही है। उन्होंने कहा था कि आने वाली पीढ़ियां जरूर मंदिर निर्माण की साक्षी बनेगी। कुंभ मेले में संत सम्मेलन ससद हुई थी उस सम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल से संत देवराहा बाबा ने कहा था कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर सर्वसम्मत एवं सहयोग से बनेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश एवं प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ है हर वर्ग के पात्रों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है, किसान सम्मान निधि के तहत देश के 11 करोड़ एवं प्रदेश के 2 करोड़ 62 लाख किसानों को 6000 सालाना सम्मान निधि मिल रही है, देश में 4 करोड़ पक्के आवास आवास, उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में 1 करोड़ 75 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन मिला है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री डॉ मारुति मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप यादव, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सागर, नरेंद्र सिंह, मयंक रंजन चतुर्वेदी, आशुतोष रावत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*दैनिक सहारा जीवन रायबरेली*