Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण,मिशन मोड में जुटे कार्यकर्ता : दिलीप सिंह पटेल

प्रेमचंद्र श्रीवास्तव

सुलतानपुर।2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है।तीसरी बार केन्द्र में मोदी सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में जुटना है।पार्टी का फोकस युवा, महिला,गरीब,किसान और खासतौर से नये मतदाताओं पर होगा ।यह बातें क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने पार्टी जिला कार्यालय पर कहीं।उन्होंने बूथ जीतो – चुनाव जीतो का मंत्र देते हुए कहा कार्यकर्ता हर बूथ पर 50 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करने के लक्ष्य को लेकर काम करें।लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई महत्वपूर्ण योजना बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर मैराथन मंठन हुआ।क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने आगामी अभियानों – कार्यक्रमों की योजना पर जिम्मेदारी निभा रहें पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया।उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा,वोटर चेतना अभियान,नमो ऐप, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना,बूथ सशक्तिकरण अभियान व पन्ना प्रमुख आदि कार्यों की समीक्षा भी की।क्षेत्रीय अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष की सहमति से मोर्चो व मंडल की टीम को 15 दिन में चुस्त दुरुस्त करने की हिदायत दी।उन्होंने कहा प्रत्येक कार्यकर्ता को मल्टीटाक्स मोड में काम करना है।बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने प्रस्तावना रखते हुए सभी का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा आगामी कार्यक्रमों व अभियानों को शत् प्रतिशत पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा बूथ व पन्ना प्रमुख का सत्यापन कर संरचना को अभेद्य बनाया जाएगा।बैठक का संचालन जिला महामंत्री घनश्याम चौहान ने किया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नये लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।इसमें बूथ से लेकर जिले व प्रदेश स्तर के लोग होंगे।पार्टी ने जिला स्तर पर तीन सदस्यीय ज्वानिंग कमेटी बनाई है।कमेटी में जिला महामंत्री घनश्याम चौहान व संदीप सिंह और उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी शामिल हैं।बैठक में विधायक सीताराम वर्मा, राजेश गौतम,प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार, ज्ञान जायसवाल, संजय त्रिलोकचंदी,डॉ प्रीति प्रकाश, आलोक आर्या, सुनील वर्मा,आनन्द द्विवेदी,अशोक सिंह, चन्दन नारायण सिंह, जियालाल त्यागी, डॉ रामजी गुप्ता,गोविन्द तिवारी टाडा, अजादार हुसैन, संजय उपाध्याय, केके सिंह आदि मौजूद रहे।

99 Marketing Tips