अमेठी। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत मुसाफिरखाना खण्ड समिति द्वारा आयोजित अक्षत वितरण में अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने भाग लिया। हनुमान गढी में दर्शन पूजन करके सांसद नें घर घर जाकर श्रीराम मंदिर का चित्र, पवित्र अक्षत एवम आमन्त्रण पत्र वितरित किया। आपनें वक्तव्य में कहा कि श्रीराम मंदिर हमारे पूर्वजो के 500 साल की तपस्या का परिणाम है । हम सभी 22 जनवरी को भव्य दीपोत्सव मनाएंगे और तत्पश्चात भव्य मंदिर का दर्शन करेगें। रात्रि में नगर के व्यापारी वन्धुओ नें जय श्रीराम का उद्घोष करके सांसद का स्वागत किया । कार्यकर्ता ” जय श्रीराम ” के नारे को गुंजायमान कर रहे थे , उधर डी जे पर श्रीराम मंदिर निर्माण से संबंधित गीत माहौल में जोश भर रहे थे ।खण्ड की आयोजन समिति के सदस्यों के रूप में प्रेम बहादुर तिवारी,अभिषेक तिवारी, संजय ,बलराम अग्रहरि ,अंशुमान खत्री ,अनिल अग्रहरि जी ,मैहर कुंवर , अमितेन्द्र सिंह ,शिवम, साई शरन, संतोष अग्रहरि , राहुल कौशल,शिवानी अग्रहरि आदि सैकडो कार्यकर्ताओ का सहयोग प्राप्त हुआ।