संवाददाता बीकापुर अयोध्या। बाइस जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम के क्रम में प्रभु श्री राम के छोटे अनुज महात्मा भरत जी की पावन तपोभूमि भरतकुंड नंदीग्राम स्थित प्राचीन भरत मंदिर पर 21 व 22 जनवरी को दो दिवसीय अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है । इस आयोजन को लेकर मंगलवार साम प्राचीन भरत मंदिर के प्रांगण में विशाल बैठक का आयोजन किया गया और कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । जिसमें प्राचीन भरत मंदिर के संत हनुमान दास जी महाराज, भरतकुंड महोत्सव न्यास के अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार पाण्डेय के साथ-साथ भरतकुंड महोत्सव की पूरी टीम, भरतकुंड सभासद रामकृष्ण पांडेय, मांडवी मंच की प्रबंधक रीता तिवारी व संस्थापक सचिव अंशिका सिंह के साथ पूरी महिला टीम तथा आसपास के क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए । बैठक में यह निश्चित किया गया की इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अखंड रामचरितमानस पाठ, श्री राम महायज्ञ, दीपोत्सव, आतिशबाजी, भंडारा प्रसाद व उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग के सहयोग से अनेक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के चलते कार्यक्रम में अधिक लोगों के ना पहुंच पाने के कारण सभी स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भरत जी की पावन तपोभूमि पर भरत जी के मंदिर से आस पास के सभी गांवों में अक्षत भेज कर आमंत्रित किया जाएगा। भरतकुंड महोत्सव के संस्थापक सचिव तथा मांडवी मंच के अध्यक्ष अम्बरीष चंद्र पांडे ने बताया कि कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सफाई व्यवस्था, पेय जल व्यवस्था, भंडारा प्रसाद वितरण, दीपोत्सव, तथा अन्य तैयारी के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है ।
प्राचीन भरत मंदिर के मुख्य प्रशासक अरविंद दास जी ने कहा की 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह पावन और पुनीत अवसर हम सभी सनातनियों के जीवन में आया है इसलिए हम सभी भगवान भरत जी के चरणों में विभिन्न तरीकों से आनंद मनाते हुए अपनी श्रद्धा को समर्पित करेंगे ।
भरत कुंड के सभासद रामकृष्ण पांडे ने इस कार्यक्रम से संबंधित प्रशासन की तरफ से हर तरीके की सहयोग एवं मदद का आश्वाशन दिया तथा संपूर्ण नगर पंचायत से हर क्षेत्र के सभासदों और नागरिकों को शामिल करने का आवाहन किया। भरतकुंड महोत्सव अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार पांडे को सर्वसम्मत से इस व्यापक कार्यक्रम का मुख्य को ऑर्डिनेटर चुना गया
दीपोत्सव कार्यक्रम की जिम्मेदारी अंशिका सिंह के नेतृत्व में मांडवी मंच की पदाधिकारियों प्रबंधक रीता तिवारी, महासचिव प्रियंका शर्मा, उपाध्यक्ष अनीता सिंह, अनीता मोदनवाल, व्यवस्थापक रश्मि सिंह, शालिनी राजपाल, रीता शर्मा, श्रीमती विश्वकर्मा, शेफाली, सुमन पांडेय तथा उनकी टीम को प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के अन्य प्रमुख सहयोगियों के रूप में अयोध्या कला संस्कृति महाकुंभ के अध्यक्ष एस बी सागर, भरतकुंड महोत्सव प्रभारी बृजेंद्र दुबे, पुजारी पवन कुमार तिवारी, अरुण दास, बृजमोहन तिवारी, तक्षशिला आईएएस के निदेशक संतोष मिश्रा, साहब दीन गौड़, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मोदनवाल अंकित उपाध्याय अनुपम तिवारी, उमेश शर्मा, शुभम शर्मा ,रोहित शर्मा, आशीष निषाद, दिवाकर शर्मा, आचार्य राधेश्याम शुक्ल, गायक संदीप चतुर्वेदी, जयप्रकाश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहें ।