Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

प्रधानमंत्री आगमन को लेकर एडीजी जोन ने किया जिले की सीमा पर भ्रमण सुरक्षा व्यवस्था की देखी प्रगति 

प्रधानमंत्री आगमन को लेकर एडीजी जोन ने किया जिले की सीमा पर भ्रमण सुरक्षा व्यवस्था की देखी प्रगति

गोंडा ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगामी 22 जनवरी अयोध्या आगमन की तैयारियों को लेकर एडीजी जोन गोरखपुर के एस प्रताप कुमार ने बुधवार को जिले के सरयूघाट चौकी अन्तर्गत कटराशिवदयालगंज तिराहे पर आकर अपने मताहतो से तैयारियो को लेकर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए करीब एक घंटे मे दो बार वह अयोध्या और कटराशिवदयालगंज तिराहे के बीच उन्होंने विभिन्न स्थानों पर रुके और स्पष्ट निर्देश दिया।

मिली जानकारी अनुसार जनपद के बगल अयोध्या धाम मे अगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन तैयारियो को लेकर एडीजी जोन गोरखपुर केएस प्रताप कुमार अपने मताहतो साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरयूघाट चौकी अंतर्गत कटराशिवदयालगंज तिराहे पर आये इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह आदि मुस्तैद दिखे कुछ देर रुकने के बाद वह अयोध्या धाम की तरफ चले गए करीब आधे घंटे बाद वह पुनः हाइवे लोलपुर इस्माइलपुर से होकर कटराशिवदयालगंज तिराहे पर आये इस दौरान उनके साथ बस्ती जनपद के डीआईजी एसपी गोंडा के डीआईजी एसपी सहित इन जनपदों के तमाम पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों के साथ उन्होंने बात कर प्रधान मंत्री के आगमन को पुख्ता बेहतर से बेहतर काम करने का दिशानिर्देश जारी किया इस दौरान वह कटराशिवदयालगंज दुर्गागंज बैरियर अयोध्या से होकर नये हाइवे महेशपुर लोलपुर से होकर पुनः कटराशिवदयालगंज तिराहे का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। अयोध्या धाम मे उन्होने अयोध्या और गोंडा बस्ती के पुलिस महकमे के आला अधिकारियों साथ बैठक कर वार्ता किया और तैयारियों की प्रगति देखी।इस मौके पर डी आईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह एसपी गोंडा विनित जायसवाल सहित बस्ती अयोध्या जनपद के आला अधिकारी मौजूद रहे।

99 Marketing Tips