वीरेंद्र सिंह
अमेठी। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 28 फरवरी तक फाइलेरियारोधी दवा खिलाने के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान(आईडीए) अभियान चलेगा | इसी क्रम में गौरीगंज स्थित एमजेएस मेमोरियल ग्रीन वेली इंटर कॉलेज में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें छात्रों को फाइलेरिया रोग से बचाव की जानकारी दी गई |
जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि आईडीए अभियान के तहत फाइलेरिया से बचाव की दवा आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी | स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर आकर दवा खिलाएंगे | दवा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने ही खानी है | फाइलेरिया का कोई इलाज नहीं है | इससे बचाव का केवल एक ही रास्ता है आईडीए अभियान के तहत लगातार तीन साल तक साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना | यह दवा दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को छोड़कर सभी को खानी है | किसी भी हाल में खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है | एल्बेंडाजोल को चबा कर खाना है |
जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि कुछ व्यक्तियों में दवा खाने के बाद सिर दर्द, शरीर में दर्द, बुखार उल्टी,बदन पर चकत्ते तथा खुजली देखने को मिलती है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है | इसका मतलब है कि व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी थे | उन परजीवियों के मरने के परिणामस्वरूप यह प्रतिक्रिया हुई |जो थोड़ी देर में ठीक हो जाती है |
श्री द्विवेदी ने बताया कि स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी (सीफॉर) द्वारा फाइलेरिया रोगियों का प्लेटफ़ॉर्म बनाया जा रहा है जो आईडीए अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करवाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सहयोग करेंगे |फाइलेरिया प्लेटफ़ॉर्म की सदस्य पूरे मानसिंह निवासी 50 वर्षीय फाइलेरिया पीड़ित अल्पना ने बताया कि वह 2 साल से फाइलेरिया से पीड़ित हैं | उन्हें इस बीमारी के बारे में विस्तार से संस्था सीफॉर के लोगों ने बताया | तो वह अन्य लोगों को दवा खिलाने के लिए जागरूक करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ गई क्योंकि अज्ञानता के कारण उन्होंने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन नहीं किया था लेकिन अब जब यह दवा और जानकारी उपलब्ध है तो कोई भी दवा सेवन से न रह जाए | इसलिए वह लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करेंगी |
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में हमें फाइलेरियारोधी रोधी दवा खिलाने के लिए चलाए जाने वाले अभियान की जानकारी हुई है | हम अभियान के तहत फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करेंगे और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग करेंगे |
इस मौके पर शिक्षक, सीफॉर के प्रतिनिधि, कुल 330 छात्र और विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा |