सहारा जीवन न्यूज
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए 24 टन का घंटा समर्पण के लिए एटा जलेसर व्यापार मंडल परिवार के चेयरमैन आदित्य मित्तल जी द्वारा समर्पण किया जा रहा है।जिसका अयोध्या पहुंचने पर सर्किट हाउस पर उ प्र उद्योग व्यापार मंडल अयोध्या जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।आदित्य मित्तल जी ने बताया की उनके माता-पिता के स्मृति में यह अष्टधातु का घंटा प्रभु श्री राम के निमित्त श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को समर्पित किया जा रहा है। आदित्य मित्तल जी के साथ उनके परिवार एवं उनके जिले के काफी करीब के मित्र भी साथ एटा जलेसर से चल रहे हैं।स्वागत करने वालों में अयोध्या जिला अध्यक्ष कविंद्र साहनी, जिला महामंत्री रमेश चौरसिया, युवा जिला अध्यक्ष मानव मेहरोत्रा, अंकित जैन, अमित जैन, नितेश रस्तोगी मुन्ना, प्रखर रस्तोगी, अरुण साहू, आशीष, गोल्डी चांदनी, वासु एवं बड़ी संख्या में व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।