प्रेमचंद श्रीवास्तव
सुल्तानपुर।भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों व विभागों की बैठक जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने संबोधित किया।उन्होंने लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में जुटने का आह्वान किया।उन्होंने कहा सभी प्रकोष्ठ व विभाग के पदाधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में पार्टी और बूथ को मजबूत करने में जिम्मेदारी का निर्वहन करें।जिला प्रभारी मीना चौबे ने कहा हर बूथ पर 50 प्रतिशत से अधिक वोट के साथ कमल खिलाना है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को नमो ऐप डाउनलोड कराने और उस पर विभिन्न गतिविधियों को शेयर करने के लिए कहा।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के सभी पदाधिकारी पूरे जोश के साथ जुट जाएं ।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि बैठक में जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, आनन्द द्विवेदी, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गांधी सिंह,अखिलेश जायसवाल,एलके दूबे, सोशल मीडिया जिला संयोजक कृष्ण कुमार सिंह,फतेह बहादुर सिंह, अजय सिंह लीडर,लक्ष्मी कांत तिवारी,संदीप मिश्रा, देवेन्द्र प्रताप सिंह,कपिलदेव सिंह,अरुण द्विवेदी, विनोद मिश्रा,अंकित मिश्रा, विश्वजीत मिश्रा, रेखा बरनवाल आदि मौजूद रही।