अमेठी। अमेठी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजय सिंह ने अमेठी जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना गुलाम मोहम्मद से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद माँगा। इस दौरान ईमाम ने डॉ0 संजय सिंह से वार्ता करते हुए अमेठी की शान रही गंगा-जमुनी तहजीब के बारे में चर्चा किया। डॉ0 संजय सिंह ने इस दौरान उपस्थित लोगों से मुलाकात किया।*भाजपा प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह ने जनसंपर्क कर जनता से समर्थन माँगा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजय सिंह ने अमेठी टाउन में असरफी, नसीर अहमद, खेरौना के पूर्व प्रधान बंटी, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, खेरौना के प्रधान रवि सिंह, मरफापुर में सब्बीर अहमद सूरी के यहाँ जनसंपर्क कर भाजपा सरकार के जनहित के कार्यों के बारे में बताया और लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन माँगा। इस दौरान डॉ0 संजय सिंह ने लोगों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास नीति पर चलती है। मोदी जी और योगी जी के डबल इंजन की सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है तथा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी रही है। हमने हमेशा अमेठी की सेवा किया है और जीवन पर्यन्त इसकी सेवा करता रहूँगा।